What is Freelancing.

Freelancing क्या हैं और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये?

Freelancing क्या हैं पूरी जानकारी

अगर आप भी Freelancer बनना चाहते हैं और घर बैठे-बैठे पैसे कमाने का तरीका जानने चाहते हैं तो यह Article आपके लिए ही हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताऐंग़े कि Freelancer बनकर ऑनलाईन पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं? साथ ही आप जानेंगे कि Online Freelancing Jobs कैसे और कहाँ की जा सकती हैं?


हमारे देश भारत में लगभग 68% लोग बेरोजगार हैं. और जो लोग नौकरी करते हैं मतलब जिनको रोजगार मिला हुआ हैं उनमे से भी अधिकतर चाहते हैं कि अपना खुद का बिजनेस किया जाए. क्योंकि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक (कहीं-कहीं तो 8 बजे तक) ऑफिस में काम करना और बॉस की चिक-चिक सुनना लोगों को कतई पसंद नहीं हैं.

इसी समस्या का समाधान हैं Freelancing (फ्रीलॉसिंग). जी हाँ आप फ्रीलॉसिंग से घर बैंठे ऑनलाईन पैसा कमा सकते हैं. और अब आप यही सोच रहे होंगे कि Freelancing क्या होती हैं – (Freelancing Meaning in Hindi)? Freelancing Job कैसे की जाती हैं? Freelancer कैसे बन सकते हैं? तो आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.

Freelancing क्या हैं – What is Freelancing in Hindi?

Freelancing का मतलब होता हैं अपनी किसी Skill के बदले में पैसा कमाना. इसे एक उदाहरण से समझते हैं. मान लो आपको Web Designing आती हैं और आप पहले किसी कंपनी में Web Designer का Job ही करते थे. तो कोई जानकार आपसे कहता हैं कि क्या आप मेरी साईट भी डिजाईन कर सकते हैं? और आप हाँ कह देते हैं.

आप अपने जानकार की साईट ऑफिस के बाद डिजाईन करते हैं और काम पूरा होने पर वह आपको मेहनताना दे देता हैं. तो काम करने की इस पूरी प्रक्रिया को ही Freelancing या Freelancing Job कहा जाता हैं. और जो लोग फ्रीलॉसिंग करते हैं उन्हे Freelancer कहते हैं.

Freelancing में आप किसी Particular Company या Firm के लिए काम नही करते हैं. आप खुद अपने Clients ढूढंते हैं और उनके लिए काम करते हैं. एक Clients का काम पूरा होने पर आप दूसरे Client का काम पूरा करते हैं. और ये सिलसिला चलता ही रहता हैं. तो फ्रीलॉसिंग़ एक Skill Based Job होती हैं. जिसमे व्यक्ति अपने कौशल या हुनर से पैसे कमाता हैं. ये हुनर या Skill अलग-अलग हो सकती हैं. जैसेl 


Online Freelancing Jobs

  1. Writing
  2. Online Teaching
  3. Blogging
  4. Graphics Designing
  5. Consultancy Work
  6. Web Desingning
  7. Digital Marketing

Freelancing Job कैसे करें?

हम ऊपर बता चुके हैं कि फ्रीलॉसिंग एक Skill Based Job है जिसमे व्यक्ति अपने हुनर से पैसे कमाता हैं. इसलिए यदि आप एक फ्रीलॉसर बनना चाहते हैं तो पहले अपने हुनर को पहचानिए कि आप क्या कर सकते हैं? आपको Free Time में क्या करना पसंद हैं? ऐसा कौनसा काम हैं जिसे आप मुफ्त में भी करना पसंद करते हैं?

एक आप अपना हुनर पहचान ले तो फिर इसे मांजिए. मतलब इस काम को सीखिए और इसे पेशेवर तरीके से करना शुरू कीजिए. अपने काम को बेहतर से बेहतर और नए-नए तरीको से करना शुरु कीजिए. ताकि आप Clients को सस्ता और बढिया काम करके दे सकें. हुनर सीखने के बाद बारी आती हैं कि Freelancing Job करने के लिए किस चीज की जरूरत होगी?

फ्रीलॉसिंग आपके काम के प्रकार पर निर्भर करती हैं? और अधिकतर फ्रीलॉसिंग काम ऑनलाईन होते हैं. इसलिए आपको नीचे बताई गई चीजों की जरूरत तो हमेशा ही पडती हैं.

  1. एक Computer या Laptop
  2. Internet Connection
  3. Smartphone
  4. एक Email Account
  5. Bank Account

Clients से पैसे लेने के लिए ऑनलाईन Payment Method जिसे आप अपनी और Clients की सुविधानुसार चुन सकते हैं. जैसे Paypal Account, Instamojo Account, Payoneer आदि.

Freelancing Job कहां करें या कैसे और कहां मिलता हैं?

अब सवाल आता हैं कि हमे Freelancing Job कहां मिलेगा? तो इसका जवाब हैं आपकी पहचान और Freelancing Websites. पहला तरीका हैं कि आप अपनी पहचान का इस्तेमाल करें. आपका Network दायरा जितना बडा होगा. आपको Clients मिलने के उतने ही ज्यादा अवसर मिलेंगे.

और दूसरा तरीका हैं Freelancing Websites. आजकल बहुत सारी वेबसाईट फ्रीलॉसिंग काम करवा रही हैं. जिनके द्वारा आप भी अपना काम कर सकते हैं. यह Websites मध्यस्थ (बिचौलिया) का काम करती हैं. और बहुत आसान भी हैं.

Freelancing Websites पर Clients और Freelancer दोनों Registered होते हैं. Clinents अपने काम प्रकाशित करते हैं फिर Freelancers उस काम को करने के लिए Apply करते हैं और जिसकी पहचान, काम और दाम Clients को पसंद आता हैं उसे Hire कर लिया जाता हैं. और काम पूरा होने के बाद पैसो का भुगतान कर दिया जाता हैं.

अब आप फ्रीलॉसिंग करना सीख गए होंगे. और आपको फ्रीलॉसिंग की पूरी जानकारी हो गई होगी. 
In next blog I will discuss about freelancing websites. 
Take care, wait for next blog.
Thanks for for your valuable time.
Follow and comments for latest updates.

Comments

Popular posts from this blog

HAPPY MAHASHIVRATRI ON 10/03/2021

Lohari

Republic day2021