What is Freelancing.

Freelancing क्या हैं और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये? Freelancing क्या हैं पूरी जानकारी अगर आप भी Freelancer बनना चाहते हैं और घर बैठे-बैठे पैसे कमाने का तरीका जानने चाहते हैं तो यह Article आपके लिए ही हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताऐंग़े कि Freelancer बनकर ऑनलाईन पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं? साथ ही आप जानेंगे कि Online Freelancing Jobs कैसे और कहाँ की जा सकती हैं? हमारे देश भारत में लगभग 68% लोग बेरोजगार हैं. और जो लोग नौकरी करते हैं मतलब जिनको रोजगार मिला हुआ हैं उनमे से भी अधिकतर चाहते हैं कि अपना खुद का बिजनेस किया जाए. क्योंकि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक (कहीं-कहीं तो 8 बजे तक) ऑफिस में काम करना और बॉस की चिक-चिक सुनना लोगों को कतई पसंद नहीं हैं. इसी समस्या का समाधान हैं Freelancing (फ्रीलॉसिंग). जी हाँ आप फ्रीलॉसिंग से घर बैंठे ऑनलाईन पैसा कमा सकते हैं. और अब आप यही सोच रहे होंगे कि Freelancing क्या होती हैं – (Freelancing Meaning in Hindi)? Freelancing Job कैसे की जाती हैं? Freelancer कैसे बन सकते हैं? तो आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं. Freelancing क्या हैं – Wh...